• 7:30am - 4:30pm सोमवार से शनिवार
  • +91-945-038 1923,+91-945-251 3517
  • जहांगीराबाद सीतापुर, उत्तर प्रदेश-261201

हमारा परिचय

स्वo जगदीश कुमार यादव (संस्थापक/अध्यक्ष)

संस्थापक का संदेश

मुझे हर्ष है, कि क्षेत्रीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता का अनुभव करते हुए स्वo जगदीश कुमार यादव के चिन्तन एवं दृढ संकल्प को साकार रूप देने के लिए जहांगीराबाद क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा की पूर्ति हेतु श्री कुंज विहारी लाल सरस्वती ज्ञान मंदिर की स्थापना की गई है | मुझें पूरा विश्वास है कि संस्था अपने उद्देश्यों की पूर्ति करके शिक्षा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेंगी |

हमारा उद्देश्य

संस्था का मुख्य ध्येय विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को तलाशकर विकसित करना , विश्लेषणात्मक क्षमता में अभिवृद्धि कर उनमें आत्मविश्वास एवं इच्छा-शक्ति का विकास करना है| उनका सर्वागीण विकास करना , जिससे वह स्वलक्ष्य को प्राप्त कर सामाजिक परिवर्तन के संवाहक बन राष्ट्र के विकास का आधार बन सके |

हमारी विशेषताएँ


स्वच्छ एवं शान्त वातावरण |

विद्यालय भवन नगरीय कोलाहल से दूर स्वच्छ, शान्त एवं प्राकृतिक वातावरण से परिपूर्ण ग्रामीण परिवेश में स्थित है |

प्रकाशयुक्त, हवादार शिक्षण कक्ष |

सभी शिक्षण -कक्ष मानकानुसार -बड़े रोशनीयुक्त, हवादार होने साथ-साथ उपयुक्त फर्नीचर, पंखो आदि से सुसज्जित है | शिक्षण-कक्षों के अतिरिक्त पुस्तकालय की समुचित व्यवस्था है |

पेयजल, शौचालय एवं क्रीड़ास्थल की व्यवस्था |

विद्यालय में प्रदुषणमुक्त ताजे पेयजल की उपयुक्त व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ एवं छात्र/छात्राओं हेतु अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था के अतिरिक्त विभिन्न खेलों हेतु क्रीडा-स्थल की सुविधा है|

अनुशासित सहशिक्षा की उत्तम व्यवस्था |

विद्यालय में बालक-बालिकाओं हेतु सहशिक्षा की उत्तम व्यवस्था है | गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ- साथ कठोर अनुशासन को प्रमुखता दी जाती है |